द फॉलोअप डेस्क
मशहूर कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह (लुधियाना वाले) 21 फरवरी को रांची आ रहे हैं। यहां उनके आगमन को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में रात 8:00 बजे एक विशेष दीवान सज रहा है। इस दीवान में प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह का प्रवचन होगा। इसमें 2000 से अधिक सिख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।बताया गया कि सत्संग सभा के सदस्य शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। फिर वे डॉ अजय छाबड़ा की क्लीनिक के पास शाम 6:15 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद उन्हें गुरुद्वारा साहिब लाया जाएगा। इस आयोजन के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। वहीं, सत्संग सभा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस विशेष दीवान में भाग लेने के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाओं से सफेद सलवार-सूट के साथ पीला दुपट्टा पहनकर आएं।